दो बाइक के आमने सामने टकरा गई इस हादसे में पति पत्नी सहित तीन की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

यूपी के सीतापुर में रफ्तार का कहर, सड़क हादसा 3 की मौत
सीतापुर: यूपी के सीतापुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसमें दो बाइक के आमने सामने टकरा गई इस हादसे में पति पत्नी सहित तीन की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक दंपत्ति व घायल आपस में रिश्तेदार हैं यह हादसा लहरपुर कोतवाली इलाके के किशुनपुर के निकट घघरिया पुल पर हुआ।पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सकरन थाना क्षेत्र का रहने वाला विनीत अपनी पत्नी अन्नू के साथ अपनी ससुराल ईसानगर लखीमपुर से वापस आ रहा था।बताते है की जब विनीत लहसड़ा पुल से गुजर रहा था तभी लहरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें विनीत और उसकी पत्नी अन्नू सहित एक अन्य की मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।