इसका उदाहरण प्रयागराज में ही कचहरी रोड पर देखने को मिल रहा है। इसे लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे।
प्रयागराज: प्रदेश में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता कब्जा कर रहे हैं। इसका उदाहरण प्रयागराज में ही कचहरी रोड पर देखने को मिल रहा है। इसे लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे। यह बातें प्रदेश की सपा सरकार में मंत्री रहे शिवपाल यादव ने कहीं।
प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मंत्री ने शनिवार सुबह श्रीप्रकाश राय ‘लल्लन राय के आवास पर पत्रकारों से बात की। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा में वापस जाने की संभावना से इंकार किया। भाजपा गठबंधन में शामिल होने की बात पर बोले कि चुनाव से छह महीने पहले इस पर निर्णय लिया जाएगा।
सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बोले कि संगठन को मजबूत नहीं बना सके। चुनाव से पहले जनता उनके संगठन को सत्ता में देखना चाहती थी, लेकिन प्रदेश के किसी भी जिले में उन्होंने संगठन को मजबूत करने का काम नहीं किया। अखिलेश के इस बयान पर कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य 100 विधायक लेकर आएं तो उन्हें सीएम बना देंगे, के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि भतीजे ने चाचा को लेकर कुछ नहीं बोला है।