छत्तीसगढ़ भाजपा में हुए बदलाव के बाद कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि हर राजनीतिक दल अपनी कार्यकारणी बनाता है भाजपा ने भी बनाया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा में जो बदलाव की बयार बह रही ऊपर से नीचे तक सबको बदल दिया. यह फिजूल की कवायद साबित होगी. राज्य में भाजपा जनता का भरोसा खो चुकी है. जनता इनके 15 साल के भ्रष्टाचार कुशासन को नहीं भूली है. जनता को 15 साल बाद जनकल्याणकारी सरकार संवेदनशील मुख्यमंत्री मिला है.
चिटफंड कंपनी संचालक ने किया सुसाइड
चिटफंड कंपनी के संचालक ने राजनादगांव के रानी सागर तालाब में खुदकुशी कर ली. मृतक बालाघाट मध्यप्रदेश का रहने वाला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को तालाब से निकाल कर पीएम के लिए भिजवाया.
तालाब के पास खड़ी युवक की बाईक से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक युवक की पहचान बालघाट मध्यप्रदेश निवासी आदित्य कबीरे के रूप में हुई. पुलिस जांच में पता चला कि युवक आदित्य बालाघाट क्षेत्र में अपने कुछ लोगो के साथ मिलकर चिट फंड कंपनी चलाता था. उसने क्षेत्र के कई लोगो से रुपया दोगुना करने का झांसा देकर कंपनी में रूपया निवेश करवाया था.