प्रयागराज। वर्ष 2023 के शुरू में प्रयागराज रामबाग-वाराणसी खंड के बड़े हिस्से में डबल ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी-रामनाथपुर खंड में ट्रैक का दोहरीकरण कर दिया है। इस खंड के दोनों ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ने लगीं। अब रामनाथपुर और झूंसी खंड में ट्रैक का दोहरीकरण शुरू हो गया है।
इस परियोजना से जुड़े पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरों का कहना है कि इस साल दिसंबर तक रामनाथपुर-झूंसी खंड के ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा हो जाएगा। अगले साल जनवरी या फरवरी से वाराणसी और झूंसी के मध्य दोनों ट्रैक पर ट्रेनें फर्राटा भरेंगी। इसके बाद रामबाग और दारागंज के बीच ट्रैक का दोहरीकरण होगा