पंजाब के 16 जिलों में 31 जगहों पर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन करेगा
अमृतसर,तरनतारन, गुरदासपुर, फिरोजपुर, होशियारपुर,कपूरथला,जालंधर,फाजिल्का, मोगा, फरीदकोट, मलोट, बरनाला,मानसा ,मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब ,संगरूर में किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन करेगा। मोर्चे का कहना है कि पंजाब सरकार नहरों के पानी को प्राइवेट हाथों में देने जा रही है। जिन्हें कंपनियां साफ कर पंजाब के लोगों को बेचेंगी। यह विश्व सेहत संगठन का प्रोजेक्ट है,
जिस पर रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा पंजाब सरकार ने वादे अनुसार अभी तक किसानों पर किए गए पर्चों को रद्द नहीं किया है। इसके साथ स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार, फसलों की अदायगी, सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी हो। मोर्चे का कहना है कि किसान संघर्ष में मारे गए किसानों को मुआवजा व नौकरी की मांग किसानों ने उठाई है,
लेकिन सरकार इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही। पंजाब में नशा बढ़ता जा रहा है। युवा इसकी चपेट में आते जा रहे हैं, लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। लंपी बीमारी के कारण कई पशु मर चुके हैं।