प्रयागराज। बिजली विभाग की ओर से 12 सितंबर से लगाए गए समाधान सप्ताह के तहत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को जिले के सभी बिजली घरों पर शिविर लगाया गया।
इस दौरान मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने मेयोहाल बिजली घर पर पहुंचकर आने वाली शिकायतों और मौके पर किए जा रहे समाधान तथा रजिस्टर की जांच की। समाधान शिविर में बिजली बिल, नया कनेक्शन, मीटर से संबंधित समस्याओं के अलावा बाकी राजस्व जमा करने के लिए काउंटर लगाया गया है।
लायंस क्लब इलाहाबाद अनुपम की ओर से डॉ. अनुपम जायसवाल की स्मृति में शकुंतला अस्पताल में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर 50 से ज़्यादा लोगों ने रक्त दान किया। सचिव सुशील श्रीवास्तव, विशाल खरे, पार्थ जायसवाल, डॉ. आयुष जायसवाल और पदाधिकारियों ने रक्तदान दिया। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, लालू मित्तल, भरत हिरानी, उपमा श्रीवास्तव, कुंवर बीएम सिंह, डॉ.आनन्द, रीना जायसवाल, डॉ. बसंत मोहन मौजूद रहे।