प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को आठवें दिन आमरण अनशन जारी है। शाम को छात्र कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज करेंगे। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव करेंगे। इसके लिए छात्र संघ भवन पर एकत्र होने लगे हैं। विदित हो कि छात्रों ने सोमवार सुबह छात्रसंघ भवन से केंद्रीय पुस्तकालय के सामने मेन गेट तक आक्रोश मार्च निकाला और दोपहर 12 बजे गेट पर ताला जड़ दिया था।
शाम साढ़े चार बजे छात्र वहां से हटे थे। छात्रों ने निर्णय लिया कि फीस वृद्धि का निर्णय वापस होने तक अनशन जारी रहेगा। अब दूसरे छात्र आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान छात्र नेता अखिलेश यादव, अजय यादव सम्राट, जितेंद्र धनराज, राहुल पटेल, नवनीत यादव, अमित पांडेय, अभिषेक, अविनाश, अनुराग, अरविंद आदि मौजूद रहे।