ज्ञानपुर: फरवरी-मार्च में संभावित यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की तस्वीर साफ हो गई है। जिले से कुल 57 हजार 843 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। पंजीकरण कार्य पूर्ण होने पर विभाग फोटो अपलोडिंग की खामियों को दुरुस्त करने में जुट गया है। इसके लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है। 2023 की परीक्षा में 2022 से करीब नौ हजार अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हर साल फरवरी-मार्च में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कराई जाती है। कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2021 में बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी थी, लेकिन 2022 में विधिवत ढंग से परीक्षा कराई गई।
2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटमीडिएट के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कार्य 10 सितंबर तक पूर्ण किया गया। जिससे बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों संख्या तय हो गई। हाईस्कूल में 31 हजार 465 और इंटरमीडिएट में 26 हजार 378 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। कुल मिलाकर छात्र-छात्राओं की संख्या 57 हजार 843 हो गई है।
2022 में हाईस्कूल में 26 हजार 111 और इंटरमीडिएट में 22 हजार 503 परीक्षार्थी सहित कुल 48 हजार शामिल हुए थे। इससे इस बार करीब नौ हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में अधिक बैठेंगे।
पंजीकरण कार्य पूर्ण होने पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या तय हो गई है। भविष्य में बोर्ड की ओर से प्रवेश का मौका मिलेगा तो यह संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने बताया कि दो से ढाई हजार छात्र-छात्राओं की फोटो आदि वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सकी है। जिसको सही करने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर में केंद्रो का निर्धारण दिया जाएगा। – नंदलाल गुप्ता जिला विद्यालय निरीक्षक