प्रयागराज। विद्युत समाधान सप्ताह के तहत उपकेंद्रों पर उपभोक्ता नहीं जा रहे हैं। बिजली से जुड़ी समस्या के समाधान प्रति उपभोक्ताओं की उदासीनता को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी अब जनप्रतिनिधियों की शरण में जा रहे हैं। इस कड़ी में विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं ने महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी और विधायक हर्षवर्द्धन बाजपेयी से मुलाकात की।
उन्होंने 12 से 19 सितंबर तक उपकेंद्रों पर लगाए जा रहे समाधान सप्ताह शिविर की जानकारी देने के सीथ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को प्रेरित करने का आग्रह किया। महापौर और विधायक से अधिकारियों ने कहा कि शिविर उपभोक्ताओं की समस्या दूर करने के लिए लगाया गया है।