जौनपुर:देश के हर दिल में बसते हैं पीएम मोदी- सीमा द्विवेदी
देश के हर दिल में बसते हैं पीएम मोदी- सीमा द्विवेदी
पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में समर्थकों ने किया रक्तदान-
सांसद ने रक्तदान करने वाले को प्रणाम पत्र देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे सेवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाएं। इसी क्रम में सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान का आयोजन किया गया।
जिसमें भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया।रक्त शिविर का शुभारंभ राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया।
उन्होंने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि सभी लोग सेवा दिवस के रूप में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं कार्यकर्ता और देश के हर नागरिक के दिल में प्रधानमंत्री बसते हैं सभी लोग पीएम की दीर्घायु की कामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी स्वार्थ के देश के लिए काम किया है उन के सानिध्य में देश का नाम पूरे विश्व पटल में विख्यात होता जा रहा है। और दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करके पीएम मोदी की दीर्घायु की कामना कर रहे हैं। कार्यक्रम के पूर्व में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार ने सांसद सीमा द्विवेदी व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला नाथ मिश्रा तथा संचालन काजू जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर व्यास जी, सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ राजेश कुमार,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, काशी प्रांत क्षेत्रीय मंत्री अर्चना शुक्ला, पुष्पा शुक्ला, महिला मंडल अध्यक्ष नीलम गुप्ता, प्रधान चंद्रेश गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता (बबलू),
सभासद सूर्य लाल जायसवाल, राजकुमार, रंजीत गुप्ता, रोहन पांडे, मुकेश मौर्य, महेंद्र बिंद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिव शंकर, नेत्र परीक्षण अधिकारी अखिलेश कुमार व मृत्युंजय प्रताप सिंह (मुकुंद सिंह) आदि लोग मौजूद रहे।