अब इस साल BHU में एडमिशन की सबसे खास बात यह होगी वह CUET की जगह अपने पुराने एंट्रेंस एग्जाम सिस्टम को अपनाएगा

CUET के रिजल्ट आने के बाद छात्रों में बेहतर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की होड़ मची है. हर छात्र को यही उम्मीद लगता है कि CUET का स्कोर अच्छा है तो बेहतर यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाएगा. ऐसे ही छात्रों को एडमिशन की ललक BHU की है.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BHU में आगामी सेशन में एडमिशन के लिए UG और PG की एक सीट के लिए 42 दावेदार हैं. BHU में कुल सीटों की संख्या 18000 है. लेकिन CUET क्वालीफाई करने वाले 7 लाख अभ्यर्थियों ने BHU को एडमिशन के विकल्प के रूप में चुना है.

ऐसे में कोई जरूरी नहीं है कि CUET में बेहतर पर्सेंटाइल लाने वाले को एडमिशन मिल ही जाए. BHU ने स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि वह NTA के पैटर्न पर एडमिशन नहीं लेगा. वह पर्सेंटाइल की जगह पूर्व परीक्षा के मूल विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को कॉल लेटर भेजेगा. इसका मतलब ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए बोर्ड परीक्षा के अंक और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए ग्रेजुएट में मूल परीक्षा के अंक अधिक होने चाहिए. इससे पहले BHU के एंट्रेस एग्जाम के दौरान

भी इसी के आधार पर एडमिशन दिया जाता था.

इस साल BHU में एडमिशन की सबसे खास बात यह होगी कि वह CUET की जगह अपने पुराने एंट्रेंस एग्जाम सिस्टम को अपनाएगा. इसमें केवल उन्हीं विषयों के अंक जोड़ें जाएंगे, जिसके लिए परीक्षाएं ली गई है. इसका मतलब यह हुआ कि किसी ने B.Sc कोर्स में एडमिशन के लिए

फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स के साथ हिंदी, अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस की परीक्षा दिए हैं, तो केवल तीन मूल विषयों के अंक जोड़े जाएंगे. इसमें हिंदी, अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस के अंक जोड़ें नहीं जाएंगे. वैसे ही कोई छात्र ग्रेजुएशन में सोशल साइंस में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इतिहास, भूगोल के अंक के बजाय केवल लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस विषय में प्राप्त अंक जोड़े जाएंगे. जैसे पहले BHU एंट्रेंस एग्जाम में होता था. CUET BHU Admission 2022 के लिए कुछ प्रमुख विषयों की सीटों की संख्या

ग्रेजुएट BA(H) आर्ट्स विषय

BHU मेन कैपस: 765
महिला महाविद्यालय: 286
वसंत महिला महाविद्यालय: 412
डीएवी पीजी कॉलेज: 309
आर्यमहिला पीजी कॉलेज: 383
वसंत कन्या महाविद्यालय: 298

सोशल साइंस विषय
BHU मेन कैपस: 573
महिला महाविद्यालय: 193
आर्यमहिला पीजी कॉलेज: 383
वसंत कन्या महाविद्यालय: 274
वसंत महिला महाविद्यालय: 210
डीएवी पीजी कॉलेज: 326

ग्रेजुएट B.Com(H) कॉमर्स

BHU कैंपस: 286
डीएवी पीजी कॉलेज: 227
दक्षिणी परिसर बरकछा: 114
आर्य महिला पीजी कॉलेज: 96
वसंत महिला महाविद्यालय: 96

ग्रेजुएट B.Sc (H) साइंस

मैथ्स विषय
BHU कैंपस: 573
महिला महाविद्यालय: 96

बायोलॉजी
BHU कैंपस: 383
महिला महाविद्यालय: 193

एग्रीकल्चर
बीएचयू कैंपस: 154
दक्षिणी परिसर, बरकछा: 50

BFA
BHU कैंपस: 96

शास्त्री: 375
BHU कैंपस: 375

पोस्ट ग्रेजुएट MA आर्ट्स

MA संस्कृत

BHU कैंपस: 96
आर्यमहिला: 37
वसंत कन्या: 37
वसंत महिला: 37
डीएवी पीजी: 37

MA हिंदी

BHU कैंपस: 193
आर्यमहिला: 37
वसंत कन्या: 37
वसंत महिला: 37
डीएवी पीजी: 27

MA अंग्रेजी
BHU कैंपस: 96
आर्यमहिला: 37
वसंत कन्या: 37
वसंत महिला: 37
डीएवी पीजी: 37

पोस्ट ग्रेजुएट M.Sc

फिजिक्स: 96
केमेस्ट्री: 96
भूविज्ञान: 54
जीवविज्ञान: 64

वनस्पति विज्ञान: 64
भूभौतिकी: 42

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update