प्रयागराज। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में स्टाफ नर्स भर्ती 2021 में चयनित अभ्यर्थियों ने ज्वाइनिंग की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर फिर प्रदर्शन किया।
चार जनवरी 2022 को घोषित परिणाम में 3014 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। लेकिन अनुभव अंक के विवाद के कारण परिणाम संशोधित करना पड़ा। 23 अगस्त को घोषित संशोधित परिणाम में विज्ञापित 4743 पदों के सापेक्ष 3105 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम संशोधन के लगभग एक महीने बाद भी ज्वाइनिंग नहीं कराई जा रही। इस मसले पर अभ्यर्थियों विमलेश, राधा, अतुल, राम प्रकाश, मंजू, अजय कुमार, हिमांशु, रूबी व मनोज कुमार ने नौ सितंबर को उप सचिव विजय प्रताप सिंह से मुलाकात की थी। उप सचिव ने भरोसा दिलाया था कि चयन की फाइल और संस्तुति 14 सितंबर तक संबंधित विभाग को भेज दी जाएगी। लेकिन ज्वाइनिंग की कार्रवाई आगे न बढ़ने से नाराजगी है।