जौनपुर।शिक्षकों, की पुरानी पेंशन बहाली सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षको ने भरी हुंकार

कलेक्ट्रेट परिसर में पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षकों ने दहाड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जौनपुर।शिक्षकों, की पुरानी पेंशन बहाली सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षको ने हुंकार भरा। शिक्षको की गर्जना से पूरा कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान हो गया। एक दिवसीय विशाल धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
शिक्षकों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के आह्वान पर धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) व कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुए
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों का सतत संघर्ष चलता रहेगा। इसके लिए हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।
कहाकि एक ही देश में दो तरह का कानून नहीं चलेगा। एक तरफ सांसद-विधायक पेंशन व पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे है तो दूसरी तरफ 60 और 62 वर्ष तक पूरा जीवन देश व समाज को देने के बाद शिक्षक व कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर पुरानी पेंशन को नहीं प्राप्त करेगा।
अंतर्जनपदीय एंव जनपद के
धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(कार्यरत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन के मेरा पूर्ण समर्थन है। जहाँ देश के जनप्रतिनिधिगण पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं वहीं शिक्षक एंव कर्मचारियों को इससे वंचित रखा गया है जो अनुचित है।
संचालन कर रहे जिला मंत्री सतीश पाठक
सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह , जलालपुर ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष डा गिरीश सिंह, अजय सिंह, संजू चौधरी, प्रदीप सिंह,विजय प्रताप सिंह, अर्चना सिंह, मंजू पांडेय, सतीश सिंह, रोहित यादव, शैलेंद्र सिंह, अतुल प्रताप, राजेश टोनी, अश्वनी सिंह, संतोष बघेल, राम सिंह बघेल, राजीव रत्नम तिवारी, सरोज सिंह, ममता श्रीवास्तव, वंदना सरकार, नूपुर श्रीवास्तव, डॉ अनुज सिंह, विशाल सिंह, डॉ मनीष सोमवंशी, मृत्युंजय सिंह, दिवाकर चौहान, नीतीश सिंह ,शिव कुमार यादव, अरविंद यादव तथा धर्मेन्द्र सिंह आदि ने संबोधित किया।