जौनपुर।रामपुर समाजसेवी/भाजपा नेता महेंद्र जायसवाल ने किया नेक कार्य ,कई दिनों से जले ट्रांसफार्मर को लगवाया हो रही है प्रशंसा
जौनपुर।रामपुर समाजसेवी/भाजपा नेता महेंद्र जायसवाल ने किया नेक कार्य ,कई दिनों से जले ट्रांसफार्मर को लगवाया हो रही है प्रशंसा
बता दें रामपुर नगर पंचायत के यूनियन बैंक के पास लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर एक पखवाड़े के अंदर दो बार जल गया,जिससे कस्बा के नगरवासी कई दिंनो से अंधेरे में थे
धनुहा मोहल्ला के समाजसेवी/भाजपा नेता चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी महेंद्र जायसवाल ने ट्रांसफार्मर लगवा कर किया नेक कार्य हो रही है प्रशंसा
वही कस्बा वालों का कहना है कि नगर जौनपुर।रामपुर समाजसेवी/भाजपा नेता महेंद्र जायसवाल ने किया नेक कार्य ,कई दिनों से जले ट्रांसफार्मर को लगवाया हो रही है प्रशंसा चुनाव लड़ने के लिए दो दर्जन से भी अधिक चेयरमैन पद के प्रत्याशी अपना अपना पोस्टर बैनर छपवा कर पूरे कस्बा में लगा रखे हैं लेकिन एक पखवाड़े के अंदर दो बार ट्रांसफार्मर जल गया दो तीन लोगों को छोड़कर कोई भी भावी चेयरमैन प्रत्याशी नही दिखा
जबकि हम नगरवासी कई दिनों से अंधेरे में रह रहे हैं
जिसका दो तीन प्रत्याशियों को छोड़कर किसी भी चैयरमैन पद के भावी प्रत्याशियों को ध्यान नहीं है
महेंद्र जायसवाल को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने तत्काल बिजली विभाग को सूचित करते हुए ट्रांसफार्मर मंगवा कर लगवा दिया ट्रांसफार्मर लगते ही कस्बा में महेंद्र जायसवाल की जमकर प्रशंसा हो रही है।