प्रयागराज। शराब पीने के लिए रुपये देने से इंकार करने पर एक शख्स को चार लोगों ने जमकर पीटा। मामले में कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
वे कर्नलगंज के रहने वाले देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त राजू के साथ बाइक से गंगानगर कैंट गए थे।
वहां चांद, शान, सुग्गा और एक अज्ञात ने उन्हें रोक लिया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। इंकार करने पर चारों ने राड और डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। कैंट पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।