बॉलिवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। मामला महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस का है। झक सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट पहने जैकलीन एकदम वकील नजर आ रही थीं, बस काले कोट की कमी थी।
जैकलीन प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सवालों का सामना कर चुकी हैं। ऐसे में यह डर था कि जांच एजेंसियां उन्हें अरेस्ट कर सकती हैं। जैकलीन के वकील ने सोमवार को अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की। अदालत ने इसपर ईडी से जवाब तलब किया है। कोर्ट रेग्युलर बेल पर ईडी से जवाब आने के बाद फैसला लेगी।
तब तक कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जैकलीन को अंतरिम जमानत दे दी। अडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक ने सशर्त एंटीसिपेटरी (अंतरिम) बेल देते हुए कहा कि आपको आगे जांच में सहयोग करना होगा। मामले में अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। बेस्ट सेलिंग टीवी पर छप्पर फाड़ ऑफर्स, 60% तक की छूट|
ईडी की चार्जशीट में जैकलीन भी आरोपी
पेश मामले के मुताबिक, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ से ज्यादा की जो ठगी की थी, इस मामले में जैकलीन का सुकेश से सीधा लिंक सामने आया था। जिसके बाद ईडी ने जांच करते हुए इस मामले मे चार्जशीट दायर करते हुए जैकलीन को भी आरोपी बनाया था।
उन्हें गिरफ्तार तो नहीं किया गया था। मगर उन पर इसके बाद से ही उन गिरफ्तारी की तलवार जरूर लटकी हुई थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन होने पर वह पेशी के लिए ही जैकलीन सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं थीं।