जौनपुर।सड़क पर जलभराव को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण,पंप लगाकर पानी निकालने का दिया आदेश
जौनपुर।सड़क पर जलभराव को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण,पंप लगाकर पानी निकालने का दिया आदेश
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।विकास खण्ड के गांव भीखपुर मठिया गांव में बारिश का पानी सड़क पर भरने तथा बने घरों में घुसने से ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर धान रोपाई कर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था।
विरोध प्रदर्शन के पश्चात उप जिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया मौके पर पहुंचे और लबालब भरे सड़को का निरिक्षण करते हुए ग्राम प्रधान को आदेशित किया किया पम्प लगाकर पानी की निकासी कराई जाये।
उपजिलाधिकारी को ग्रामीणों ने खड़ंजा व अपने अपने घरों में पानी को दिखाया।ग्रामीणों ने कहा कि गांव मे आने जाने का एक ही रास्ता है।गांव के लोग प्रतिदिन फिसलकर चोटहिल हो रहे हैं तथा दुर्गंध के चलते गांव मे रहना दुश्वार हो गया है।
उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने गांव मे जलभराव की समस्या को देखते हुए तत्काल खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान को आदेशित किया कि सड़क पर लगे लबालब पानी को पम्प से निकाल कर रास्ते को सुदृढ़ किया जाये।
इस मौके पर अफसर अली,रेयाज अहमद,तसव्वुर अली,बफाती,बकरीदी,मंसूर अली,शहजादे, मजीद,मुख्तार अहमद मौजूद रहे।