प्रयागराज :प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित भर्ती सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस-2022 मंगलवार को 13 केंद्रों पर शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 मेन्स के लिए प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ में केंद्र बनाए हैं। परीक्षा एक अक्टूबर तक सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक तथा दो से पांच बजे तक दो पालियों में होगी।
जानिए अब होगी प्रयागराज के पांच केंद्रों पर 2038, गाजियाबाद के चार केंद्रों पर 1616 और लखनऊ के चार केंद्रों पर 2142 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 27 जुलाई को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 5954 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इनमें से 5796 ने ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं।