प्रयागराज: से स्वच्छ भारत अभियान-2 की शुरूआत की बात की जा रही है और शहर के हालात खराब है। न्यू कैंट कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास गंदगी का ढेर लगा है। प्रतिदिन यहां से सैकड़ों बच्चे स्कूल आते-जाते हैं, लेकिन छावनी परिषद की इस पर नजर नहीं पड़ रही है। प्रयागराज से स्वच्छ भारत अभियान-2 की शुरूआत की बात की जा रही है
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी आते ही नहीं। जिससे प्रतिदिन कूड़ा और बढ़ रहा है। साथ ही आसपास मवेशी घूमने के कारण बच्चों को और खतरा रहता है। क्षेत्र के दिनेश, श्याम लाल, महेश का कहना है कि सफाई के लिए कहा गया, लेकिन सुनवाई नहीं होती।