जौनपुर।एसडीओ व जेई सहित चार पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर।एसडीओ व जेई सहित चार पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के चवरी पावर हाउस पर तैनात एसडीओ मनीष सिंह व जेई अजय पटेल सहित चार विद्युत कर्मियों के विरुद्ध मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। इन सभी के ऊपर आरोप है कि शट डाउन लेने के बाद भी विद्युत सप्लाई चालू कर दिया जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है । वाराणसी में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की पत्नी हीरावती के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब हो कि बीते 27 सितंबर को खेवसीपुर गांव निवासी हिरावती मिश्रा ने बताया कि उसका पति चवरी पावर हाउस पर प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कार्य करता है । उन्होंने 27 सितंबर को मरही गांव में बंपर जोड़ने के लिए फोन द्वारा शटडाउन लिया और उसके बाद पोल पर चढ़कर हाईटेंशन का बंपर जोड़ रहे थे तभी विद्युत सप्लाई चालू कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए और जिंदगी तथा मौत के बीच जूझ रहे हैं ।
उनकी पत्नी ने विद्युत सप्लाई चालू करने का आरोप एसडीओ मनीष सिंह, जेई अजय पटेल, लाइनमैन रमेश मौर्य, एसएसओ अरविंद कुमार पर लगाया है ।
और यह भी कहा है कि इन लोगों की घोर लापरवाही के कारण मेरा पति हास्पिटल में मौत से जूझ रहा है । यदि उनको कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार उक्त चारों लोग होंगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने में जुट गई है ।