जौनपुर:सभासद ने श्री लगन वस्त्रालय का फीता काटकर किया शुभारंभ फैंसी वस्त्रालय से लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा – आलोक गुप्ता
जौनपुर:सभासद ने श्री लगन वस्त्रालय का फीता काटकर किया शुभारंभ
फैंसी वस्त्रालय से लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा – आलोक गुप्ता
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
Hind24Tv:मुंगराबादशाहपुर।नगर के सब्जी मंडी में स्थित नवनिर्मित श्री लगन वस्त्रालय का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के सभासद व सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू)ने मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया।
सभासद आलोक कुमार गुप्ता का दुकान मालिक शिव प्रसाद गुप्ता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान सभासद आलोक कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे वस्त्र प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को खरीदारी के लिए दूरदराज के बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यही उचित दामों में सुलभ हो जाएगा।
उन्होंने दुकान के मालिक शिव प्रसाद गुप्ता का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नवनिर्मित प्रतिष्ठान खोलने की बधाई दी। दुकान मालिक शिवप्रसाद ने जानकारी दिया कि इस वस्त्रालय में आधुनिक फैशन से संबंधित सभी प्रकार के वस्त्र उपलब्ध कराए गए हैं।
इस अवसर पर सभासद सुरेश चंद सोनी, शिव प्रसाद गुप्त (सीके) व अंबरीश सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।