भदोही:अवैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस बड़ी कार्यवाही क्राइम ब्रांच व कोतवाली औराई की टीम को मिली सफलता,75लाख रुपए कीमत की शराब बरामद

भदोही:अवैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस बड़ी कार्यवाही
क्राइम ब्रांच व कोतवाली औराई की टीम को मिली सफलता,75लाख रुपए कीमत की शराब बरामद

675 पेटी (6020 लीटर) (इम्पिरियल ब्लू व आफिसर च्वाइस ब्लू व्हिस्की) विभिन्न प्रकार के अवैध शराब बरामद

तस्करी में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक 10 चक्का बरामद*
*◆हरियाणा से बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की थी योजना*
*कुल बरामदगी लगभग- 75 लाख रूपये*
*भदोही।* जनपद के रास्ते से हो रही अबैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस बड़ी कार्यवाही ,क्राइम ब्रांच व कोतवाली औराई की टीम को मिली सफलता,675 पेटी (6020 लीटर) (इम्पिरियल ब्लू व आफिसर च्वाइस ब्लू व्हिस्की ) विभिन्न प्रकार के अवैध शराब बरामद ,तस्करी में प्रयुक्त 01अदद ट्रक 10 चक्का बरामद ,हरियाणा से बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की थी योजना ।

शासन के प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के अनुक्रम में डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते हो रहे अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ- साथ क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था ।


उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच द्वारा भदोही -औराई मार्ग पर मुखबीर की सूचना पर अबैध शराब से लदी ट्रक की चेकिंग की जा रही थी कि वाहनों की चेकिंग देखकर तेजी से भागने लगा जिसका क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पिछा किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक औराई को उक्त ट्रक को रोकने हेतु अवगत कराया गया। उगापुर नहर पुलिया के पास क्राइम ब्रांच व थाना औराई की टीम द्वारा समय करीब 8.10 बजे रात्रि एक 10 चक्का ट्रक को आवश्यक अवरोध/बल प्रयोग करके रोकने का प्रयास किया गया तो उक्ट ट्रक का ड्राइवर व 01 अन्य व्यक्ति कूद कर भागने लगे ,पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । उक्त ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में 675 पेटी (6020 लीटर) (इम्पिरियल ब्लू व आफिसर च्वाइस ब्लू व्हिस्की ) विभिन्न प्रकार के अवैध शराब व अन्य कागजात बरामद हुआ । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-239/2022 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 व 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी ।
*बरामदगी का स्थान* – उगापुर नहर पुलिया के पास थाना औराई
दिनांक – 06.10.2022 समय- 8.10 PM
*वांछित अभियुक्तों का नाम व पता –*
1-अमित कुमार पुत्र महेश निवासी बाबरखेड़ा ,काशीपुर कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर ,उत्तराखण्ड
2-सुमित पता अज्ञात
*यह हुई बरामदगी*
1-अग्रेजी शराब नाजायज इम्पिरियल ब्लू व्हिस्की 750 ML- 185 पेटी
2-अग्रेजी शराब नाजायज इम्पिरियल ब्लू व्हिस्की 375 ML- 151 पेटी
3- अग्रेजी शराब नाजायज इम्पिरियल ब्लू व्हिस्की 180 ML- 42 पेटी
4-अग्रेजी शराब नाजायज आफिसर च्वाइस ब्लू व्हिस्की 750 ML- 99 पेटी
5- अग्रेजी शराब नाजायज आफिसर च्वाइस ब्लू व्हिस्की 375 ML- 88 पेटी
6- अग्रेजी शराब नाजायज आफिसर च्वाइस ब्लू व्हिस्की 180 ML- 110 पेटी
7-तस्करी में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक 10 चक्का ,कीमती लगभग -15 लाख रूपये
कुल-675 पेटी में 6020 लीटर (कीमत लगभग-60 लाख रू0)
8-कुल बरामदगी *लगभग-75 लाख रूपये* *टीम को मिलेगा 25 रूपये का ईनाम-
ट्रक सहित 675 पेटी (6020 लीटर) अबैध शराब बरामद वाली टीम को 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है ।
टीम में शामिल रहने वालों में-
1-विनोद दूबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम, का.नरेन्द्र सिंह,का0 तुफैल अहमद, का.नागेन्द्र यादव, का.अजय यादव, का.राजेश सिंह , का.मन्नू सिंह,का.दीपक यादव, का.सुनील कन्नौजिया,चालक सुभाष सिंह
2-गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक औराई, उ0नि0 अकरम खाँ, का0 जितेन्द्र यादव,का0 अनुज कुमार थाना औराई जनपद भदोही

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update