जौनपुर:पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
जौनपुर:पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
मुफ्तीगंज जौनपुर 13अक्टूबर Hind24Tv-पंकज राय: गुरुवार की दोपहर स्थानीय ब्लाक के सीता राम इंटर कालेज हनुवाडीह के प्रांगण में प्रबंधक रामनेत यादव की अध्यक्षता में पूर्व रक्षामंत्री एवम् प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष केराकत सत्यनारायण यादव ने कहा की नेता जी के निधन से देश के लिए अपूर्ण क्षति हुई है।नेता जी हमेशा दबे कुचलो की आवाज उठाते थे और नेता जी ने राजनीति में रहते हुए जो कर दिखाया वो हमेशा लोगों याद रहेगा।
इस श्रद्धांजलि समारोह में चुनमुन राय अजीत राय उमाशंकर यादव श्याम बहादुर यादव मनोज कुमार राम प्रसाद यादव धर्मेंद्र नागर महेश गुप्ता कृपाशंकर यादव रामनेट यादव सत्यनारायण यादव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवम् बच्चे उपस्थित रहे।