जौनपुर:करवाचौथ का व्रत कर महिलाओं ने पति के हाथों पिया पानी
जौनपुर:करवाचौथ का व्रत कर महिलाओं ने पति के हाथों पिया पानी
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत निराजल रहकर पति के लम्बी उम्र की कामना की ।
ऐसे ही प्रधानपुर गांव में शकुन्तला सिंह ने करवा चौथ का व्रत रखकर रात में लगभग साढ़े आठ बजे चांद देखकर पूजा किया
और चलनी में चांद तथा अपने पतिदेव मनोज सिंह का दिदार करने के बाद तिलक लगाकर आरती किया और पति ने जल पिला कर व्रत को पूर्ण कराया ।
यह भारतीय सभ्यता के अनुसार हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है ।
जिसमें सभी सुहागिन महिलाएं निराजल रहकर पूजा अर्चना कर चांद निकलने के बाद ही पति के हाथों पानी पीकर अपने व्रत को पूर्ण करती है ।