जौनपुर।जीआइसी प्रिंसीपल के पद पर चयनित हुए शशांक ,बधाई देने वाले लोगों का लगा तांता

जौनपुर।जीआइसी प्रिंसीपल के पद पर चयनित हुए शशांक ,बधाई देने वाले लोगों का लगा तांता
बरसठी (जौनपुर )दृढ़ संकल्प और धैर्य हो तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। इस बात को चरितार्थ किया है विकासखंड बरसठी के ग्राम-कान्हपुर निवासी शशांक कुमार सिंह ने।
श्रीमती सुमन सिंह और श्री कृष्ण कुमार सिंह के सुपुत्र शशांक सिंह पीसीएस 2021 के रिजल्ट में जीआइसी प्रिंसिपल के रूप में चयनित हुए हैं।
शशांक ने स्नातक और परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका चयन केन्द्रीय विद्यालय केरल में प्रवक्ता के पद पर हुआ था। नौकरी में रहते हुए सिविल सर्विस की तैयारी में लगे रहे।
पीसीएस की परीक्षा देने के बाद पहले ही प्रयास में सफलता मिली । दृढ़ इच्छाशक्ति वाले शशांक सिंह नौकरी में रहते हुए भी कड़ी मेहनत से पहले ही प्रयास में पीसीएस 2021 में सफलता प्राप्त कर ली।
दूरभाष पर बात करते हुए शशांक सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजन, मित्रों, संबंधियों और शुभचिंतकों को दिया। चयन पर चाचा शिव प्रकाश सिंह ने भावुक होकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा सपना था कि मेरे भी घर मे कोई सिविल सर्विस हो जो कि आज शशांक ने पूरा कर दिया। जैसे ही चयन की सूचना ग्रामीणों को लगी सभी ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की।