जौनपुर।एक ही रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बना कर नगद सहित दो लाख रुपये का माल किया पार,सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला

जौनपुर।एक ही रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बना कर नगद सहित दो लाख रुपये का माल किया पार ,सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला
पिड़िता ने 112 नंबर व सुरेरी पुलिस को दी चोरी की सूचना ।
सूचना के बाद भी चोरी की घटना से अनभिज्ञ बनी रही सुरेरी पुलिस
सुरेरी- स्थानीय थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव में रविवार की रात्रि एक ही बस्ती के तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाकर पांच हजार नगद समेत लगभग दो लाख के जेवरात व कपड़े उठा लें गए जिसकी सूचना पीड़ित ने 112 नंबर व सुरेरी पुलिस को दी |
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव निवासी इसरावती देवी पत्नी स्वर्गीय लाल बहादुर की माने तो रविवार की रात इनका परिवार प्रतिदिन की भॉति भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए बगल के बंद कमरे का ताला काटकर चोर कमरे में रखे दो बाक्स उठा ले गए
सोमवार की सुबह जानकारी होने पर पीड़िता व उसके परिवार के लोग चोरी गए सामान की खोजबीन करने लगे जहॉ पीड़िता के मकान से लगभग 200 मीटर दूर वरुणा नदी के किनारे टूटा हुआ बाक्स पड़ा था व कपड़े वहीं पर बिखरे हुए थे जिसकी सूचना पीड़िता के परिजनों ने 112 नंबर की पुलिस को दी सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस लौट गई
पीड़िता की माने तो बॉक्स में रखा एक सोने का चैन, एक जोड़ा कनफूल, एक अंगूठी, एक नथनी व चांदी के चार जोड़ा पायल, एक पेटी व कुछ कीमती कपड़े चोर उठा ले गए पीड़िता की माने तो पॉच हजार नगदी समेत लगभग दो लाख रुपए की कीमत का सामान चोर उठा ले गए
वहीं उक्त गांव निवासी शीतला गौतम के भी कमरे का ताला काट कर चोर घर में घुसकर कमरे में रखें बॉक्स का ताला तोड़कर बाक्स में रखे कपड़े घर में ही बिखेर दिए थे संयोग ही था कि उक्त बॉक्स में कोई कीमती जेवरात नहीं था जो चोरों के हाथ लग सके वही उक्त गांव निवासी कुंभनाथ के घर में भी चोर घुस गए थे
लेकिन परिजनों के जग जाने व हल्ला करने पर चोर मौके से भाग निकले एक ही रात में चोरों द्वारा तीन घरों को निशाना बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों में एक तरफ जहां चोरों से दहशत बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्त न करने व पुलिस की उदाशिनता को लेकर आक्रोश व्याप्त है
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया मामले की जानकारी नहीं है, जबकि पीड़िता इसरावती देवी की माने तो सुरेरी थाने पर लिखित तहरीर देकर मामले की शिकायत की है |