जौनपुर।राष्ट्रीय स्तर के रामलीला पात्रों का (प्रोफेसर से बाबू तक) ओम् हरि कीर्तन रामलीला समिति पिलकथुआं का राष्ट्रीय प्रदर्शन प्रथम दिन लंकादहन – जज सिंह अन्ना

जौनपुर।राष्ट्रीय स्तर के रामलीला पात्रों का (प्रोफेसर से बाबू तक) ओम् हरि कीर्तन रामलीला समिति पिलकथुआं का राष्ट्रीय प्रदर्शन प्रथम दिन लंकादहन – जज सिंह अन्ना

बरसठी जौनपुर-मछली शहर विधानसभा की पिलकथुआ गांव में दो राम लीला,कृष्ण लीला कमेटियां होड में बन गई और गोबर्धनपूजा,धनतेरस, दीपावली के दिन आकर्षक मंच पर ओम हरि कीर्तन रामलीला समिति पिलकथुआं और जय बजरंगबली रामलीला समिति पिलकथुआ के स्टेट पर एक से बढ़कर एक कलाकार प्रदर्शन करते हैं और एक दूसरे को काटकर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं

जहां दोनों रामलीला कमेटियों में जनपद के चुनिंदा मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर रंग मंच रामलीला कृष्ण लीला का सुभारम्भ करते हैं

ओम् हरि कीर्तन राम लीला समिति पिलकथुआ की कमेटी सासंद विधायक ब्लॉक प्रमुखों समाजसेवियों को दीप प्रज्जवलित करने केलिए आमन्त्रित करती है इस बार सांसद विद्यासागर सोनकर, समाज सेवी जज सिंह अन्ना,डा.राकेश सिंह शिक्षक भाजपा ,मछली शहर भाजपा जिला मंन्त्री राकेश शुक्ला प.दिनेश तिवारी, गंगा सिंह, शनि सिंह संगमलाल, प्रमोद शुक्ला प्रधान बब्बू प्रधान,सहित सैकड़ों अतिथियों को आमंत्रित किया ।


तीन दिवसीय रामलीला में प्रथम दिन रोगंटे खड़े कर देने वाला अभिनय किया गया जिसमें महाराज सुग्रीव ने बानरी सेना के साथ सीता हरण से ब्याकुल होकर सीता जी का पता लगाने का अभियान छेड़ा हनुमान जी को जिम्मेदारी सौंपी गई हनुमान जी ने लंका में सीता खोज के लिए चल पड़े रास्ते में लोमहर्षक राक्षस राक्षसिनियों ,मायावियों द्वारा हनुमान जी का रास्ता रोका गया

लेकिन हनुमान जी सब पर विजय प्राप्त करते हुए माता सीता जी का पता लगाया और लंकादहन किया । हजारों दर्शकों ने कलाकारों का भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए तालियों से स्वागत किया।
ओम हरि कीर्तन रामलीला समिति कमेटी पिलकथुआ बरसठी जिला जौनपुर इस प्रकार है – अध्यक्ष तालुक दार यादव,रवि शंकर तिवारी, उपाध्यक्ष साधु यादव, महामंत्री सुनील शुक्ला ,कोशाध्यक्ष,संजय शुक्ला,प्रबन्धक स्वामी नाथ शुक्ल,विधिक सलाहकार दीपक शुक्ला निर्देशक बिजय बहादुर बिन्द संयोजक कृष्ण कुमार शुक्ल, केके शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, संरक्षक हरिश्याम पान्डे प्रधान एवं सैकड़ों सदस्य हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update