जौनपुर।भन्नौर रेलवे हाल्ट स्टेशन NR पर रेल यात्रियों ने समाजसेवी जज सिंह अन्ना के अगुवाई में मांगी चार सूत्रीय मांग,मांगे पूरी नही हुई तो करेंगे रेल रोको आंदोलन

जौनपुर।भन्नौर रेलवे हाल्ट स्टेशन NR पर रेल यात्रियों ने समाजसेवी जज सिंह अन्ना के अगुवाई में मांगी चार सूत्रीय मांग,मांगे पूरी नही हुई तो करेंगे रेल रोको आंदोलन
रेलवे के खिलाफ जताया आक्रोश-मांगे नहीं मानी गई तो 15 नवंबर को ,बड़ा रेल रोको आंदोलन की घोषणा
भन्नौर रेलवे हाल्ट स्टेशन NR पर समाजसेवी जज सिंह अन्ना के अगुवाई में दर्जनों रेलयात्री प्लेटफार्म नहीं बनने को लेकर रेल पटरी पर खड़े होकर आक्रोश जताया,और कहा कि अगर 10नवम्बर तक मांगे पूरी नही हुई तो 15नवम्बर को रेल रोको आंदोलन करने की घोषणा,और रेलवे प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने कहा कि जरौना रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म बन गया लेकिन अभी पूर्व का बीआईपी हाल्ट स्टेशन भन्नौर का प्लेटफार्म जर्जर,सड़कर टूट गया है
जहां खड़े होने की जगह नहीं है रेल विभाग प्लेटफार्म नहीं बना रहा है
तत्काल भन्नौर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म बनाया जाए ।
मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433/22434 का ठहराव
मड़ियाहूं एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां एक बोगी रेलयात्री अप/डाउन प्रति ठहराव दिल्ली जाने/आने को तैयार है
जौनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जौनपुर से सुबह 5:20 बजे चलाये जिससे रेल यात्री 9:30 बजे तक प्रयागराज संगम पहुंच सके और अपना दैनिक कार्य कर सकें।
चौथी मांग प्रयागराज संगम से शाम 17:40 बजे प्रयागराज संगम -जौनपुर पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दिया है यह 10 नवंबर तक मांगे नहीं मानी जाती है तो 15 नवंबर को मड़ियाहूं,जरौना, कटवार, बरसठी भन्नौर,बारीगांव नेवादा सलखापुर में बड़ा रेल रोको आंदोलन की घोषणा की जा रही है जो सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा।