Jaunpur news:बिजली करेंट से युवक की मौत

Jaunpur news:बिजली करेंट से युवक की मौत
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।हाईवोल्टेज तार की चपेट मे आने से युवक बुरी तरह से झुलस गया।घायलावस्था मे परिजन एक प्राईवेट हास्पिटल ले गये लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई।
घटना सोमवार की शाम की है ।थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी शहाबुद्दीन (30) पुत्र मुंशी रजा किसी कार्यवश बिजली का तार खींच रहे थे।तार के उपर हाईटेंशन तार गया हुआ था।केबल तार को हाईटेंशन तार के उपर से फेक कर अपना काम करने लगे केबल तार कही से कटा हुआ था जिसकी वजह से केबल तार मे करेंट उतर गया।
तेज झटके से करेंट लगा तो वह बुरी तरह से झुलस गये।घायलावस्था मे परिजन फौरन एक प्राईवेट हास्पिटल मे ले गये लेकिन डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।आनन फानन मे हुई इस घटना से परिजनों मे हाहाकार मच गया।