जौनपुर।रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के चेयरमैन ने स्टेशन का किया निरीक्षण, शौचालय में पानी ना देख भड़के ,लगाई फटकार
शौचालय में पानी ना देख भड़के चेयरमैन,लगाई फटकार
स्ट्रीट लाइट, सीलिंग फैन ,पंखे और कुर्सियां लगवाने के दिए निर्देश-
रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के चेयरमैन ने स्टेशन का किया निरीक्षण
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। रेलवे यात्री सेवा समिति (पीएससी) के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने शुक्रवार को 4 सदस्य टीम के साथ मुंगराबादशाहपुर स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर यात्रियों को सुविधाओं की जानकारी ली।शौचालय में पानी न देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई। प्लेटफार्म पर 12 स्टील लाइट, 15 पंखे, सीलिंग फैन व चेयर लगाने के निर्देश दिए।
यात्रियो को ठोकर से गिरकर चोट ना लगे जिसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर एक सप्ताह के भीतर गड्ढा मुक्त कर समतल करने का अधिकारियों को आदेश किया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों से बातचीत कर असुविधा की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान यात्रियों के बैठने के लिए उन्होंने 80 सीट (कुर्सियां) लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल काजू, विहिप नेता,शीतला प्रसाद मिश्रा, सपा नेता शैलेंद्र साहू व उमा शंकर चौरसिया ने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव, यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, आर ओ पानी , स्टेशन पर लाइट व्यवस्था,सुरक्षा के लिए जीआरपी की व्यवस्था, प्लेटफार्म को ठीक कराने प्रतीक्षालय शेड में पंखे की व्यवस्था व अन्य समस्याओं को लेकर चेयरमैन को ज्ञापन दिया।चेयरमैंन रमेश चंद्र रतन ने लोगो को आश्वासन दिया
आपकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के सदस्यों में मिस बेबी चंकी, रामकिशुन, यतेंद्र सिंह व प्रमोद सिंह, एडीआरएम लाल चौधरी, सीनियर डीसीएम प्रतीक श्रीवास्तव, स्टेशन मास्टर आरबी राम, वाली निरीक्षण नीरज सोमवंशी तथा जीआरपी सीओ , इस्पेक्टर सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे।