जौनपुर।सड़क पर मरी पड़ी गाय की एसडीएम ने की अनदेखी, नागरिकों ने एसडीएम के खिलाफ लगाए नारे
जौनपुर।सड़क पर मरी पड़ी गाय की एसडीएम ने की अनदेखी,
नागरिकों ने एसडीएम के खिलाफ लगाए नारे
नागरिकों का आरोप एसडीएम नहीं उठाते सीयूजी नम्बर
रिपोर्ट-पंकज राय
जौनपुर।मुफ्तीगंज में मुख्य सड़क पर मरी पड़ी गाय की एसडीएम के अनदेखी करने और गाय को कुत्ते के नोचने की घटना ने स्थानीय नागरिकों को विचलित कर दिया। गुस्साए नागरिकों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गाय को हटवाया।
मौके पर मौजूद पंकज कुमार राय, देवीप्रसाद राय, अजय कुमार यादव, पप्पू मिश्रा, रामपलट, वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि सबेरे से गाय सड़क पर मरी पड़ी है। पंकज कुमार राय ने बताया कि इसकी सूचना देने के लिए उन्होंने एसडीएम माज अख्तर को सीयूजी नम्बर पर फोन किया लेकिन उन्होंने उठाया नहीं।
देवी प्रसाद राय ने बताया कि शाम को इसी सड़क से होकर एसडीएम जौनपुर गए हैं उन्होंने देखा भी लेकिन वे रुके नहीं चले गए। एसडीएम की बेरुखी से क्षुब्ध होकर नागरिक भी अपने अपने घर जाने लगे। तभी एक कुत्ता पहुंच कर गाय को नोचने लगा। जा रहे नागरिक वापस लौट कर आये और कुत्ते को भगाया।
एसडीएम की उपेक्षा से आक्रोशित नागरिकों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाना के प्रभारी लक्ष्मण विक्रम सिंह ने हेड कांस्टेबल जुबोध यादव को मौके पर भेजा। हेड कांस्टेबल ने गाय को उठवाकर दफन कराया।