जौनपुर।जलालपुर ब्लॉक से सरकारी स्कूलों के छात्र किए एक्सपोजर विजिट
जौनपुर।जलालपुर ब्लॉक से सरकारी स्कूलों के छात्र किए एक्सपोजर विजिट
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट में जलालपुर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो को महात्मा बुद्ध की तपस्थली सारनाथ, वाराणसी ले जाया गया। वहाँ बच्चों ने बुद्ध तपस्थल ,म्युजियम, चिड़िया घर,,मूलगंध स्थल,बौद्ध स्तूप, पार्क आदि का अवलोकन किया ।
बच्चों के लंच,पानी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गयी।विजिट का नेतृत्व खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने किया।
ब्लॉक के 15 उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और उनके शिक्षक विजिट टीम के साथ गए थे । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉ गिरीश कुमार सिंह, राय साहब शर्मा, देवेंद्र दुबे, शिक्षक शिवसागर, कवल धारी, मुरारी, अरुण प्रकाश, अभिषेक, संकुल इमरान, राजेश ,मनीषी श्रीवास्तव, संध्या मेहरा,संजू चौधरी, रेणु यादव, सुरेश पाल, दीप चन्द्र, अच्छे लाल, आशुतोष पांडेय,,विनय कुमार आदि शिक्षक साथ रहे। बच्चों ने ग्यान बढ़ाने के साथ साथ आनंद भी उठाया ।