जौनपुर। पुलिस ने चोरी गये बुलेट के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस ने चोरी गये बुलेट के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया के कुशल निर्देशन में सोमवार को रात करीब सवा आठ बजे एक चोरी की बुलेट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
पवारा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उ0नि0 वासदेव प्रसाद मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा रज्जूपुर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बुलेट चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।
जिसे पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त प्रदुम पुत्र संतलाल गौतम निवासी ग्राम जलालपुर , थाना सुजानगंज, जौनपुर द्वारा हैदराबाद आन्ध्रप्रदेश से बुलेट चोरी कर मूल नम्बर प्लेट AP 07 EF 2201 हटा कर चोरी किये गए बुलेट का प्रयोग किया जा रहा है ।
जिसे चोरी गये बुलेट के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पवारा थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया, उ0नि0 श्री वासदेव प्रसाद, हे0का0 अरविन्द यादव, का0 कृष्ण कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे।