जौनपुर के विद्युतकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर निकाला मशाल जुलूस
जौनपुर के विद्युतकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर निकाला मशाल जुलूस
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
जौनपुर। संयुक्त संघर्ष समिति लखनऊ के आह्वान पर मंगलवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय जौनपुर के समक्ष कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही सायं 5 बजे 132/33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र हुसेनाबाद से मशाल जूलूस निकाला गया
जो हाईडिल परिसर से प्रारम्भ होकर ट्यूबवेल तिराहा, अम्बेडकर तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, विकास भवन गेट से होते हुए दूसरे गेट से आशीर्वाद गैस एजेन्सी, लाइन बाजार चौराहा, लाइन बाजार थाना, खरका तिराहा होते हुए हाइडिल परिसर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान समिति के सभी घटकों के पदाधिकारी/सदस्य सम्मिलित रहे।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगे निजीकरण का विरोध, विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करना, उच्च प्रबन्धन का तानाशाही रवैया एवं कर्मचारियों के उत्पीड़न को बंद करना, विद्युत विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों को तेलंगाना की भांति नियमित किया जाना आदि रहा। सभा की अध्यक्षता इं. आनन्द गौतम एवं संचालन निखिलेश सिंह संयोजक विद्युत कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति जौनपुर ने किया।
इस दौरान मनीष श्रीवास्तव, इं. अभिषेक केशरवानी, इं. पंकज जायसवाल, निर्भिक भारती, संजय यादव, प्रमोद मौर्य आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रबन्धन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करता है तथा किसी भी अधिकारी/कर्मचारी/संविदाकर्मी का उत्पीड़न किया जाता है तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
इस अवसर पर इं. ए0के0 सिंह, इं. धर्मेन्द्र कुमार, इं. सौरभ मिश्रा, इं. राम नरेश, इं. रविन्द्र पासवान, इं. आतिश यादव, इं. मनीष यादव, असगर मेंहदी, अश्वनी श्रीवास्तव, सत्य नारायन उपाध्याय, अरविन्द मिश्रा, विश्राम मौर्या, संतोष श्रीवास्तव, विवेक कुमार, अखिलेश तिवारी, मुकुन्द यादव, चन्द्रशेखर उपाध्याय, संजय वाल्मिकी, विकास कुमार, अमित खरे, सागर श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत, गिरीश यादव, अशोक पटेल, जितेन्द्र यादव, विजय यादव, गुलाब एस0, रविन्दर सिंह, सन्तराम सहित तमाम कर्मचारियों के अलावा संविदा कर्मी भी उपस्थित रहे।