मामी-भांजे की शादी, 48 घंटे में छोड़कर भागा, पति ने दोबारा थामा हाथ, जानिए पूरा मामला…
मामी-भांजे की शादी, 48 घंटे में छोड़कर भागा, पति ने दोबारा थामा हाथ, जानिए पूरा मामला…
2 दिन पहले पति ने अपनी पत्नी को भांजे के साथ कमरे में पकड़ा तो गांव वालों के साथ मिलकर दोनों की शादी करा दी. 48 घंटे बाद ही परिवार के प्रेशर में आकर लड़के ने महिला को छोड़ दिया. वो वापस अपने पति के पास पहुंची. पति ने भी पत्नी का साथ दिया और उसकी मांग में सिंदूर भरकर फिर से अपना लिया.
यह मामला बिहार के खगड़िया का है. मामी और भांजे को गांव वालों ने 28 नवंबर की रात एक कमरे में पकड़ा था. इसकी जानकारी पति को लगी तो वो भी वहां पहुंचा. पत्नी ने कहा कि वो प्रेमी याने भांजे के साथ ही रहना चाहती है.
पति ने प्रेमी से उसकी मांग भरवाई और दोनों को विदा कर दिया. परिवार ने दोनों पर प्रेशर बनाया. इसके बाद लड़का महिला को छोड़कर भाग निकला. महिला फिर से अपने पति के पास जा पहुंची.
काजीचक गांव के डब्लू शर्मा (34) और अनिता देवी (30) की शादी 12 साल पहले हुई थी. 5 साल पहले अनिता और उसके भांजे संतोष कुमार (21) के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. दोनों के बीच संबंध भी बने. दोनों ने शादी की भी ठान ली, लेकिन परिवार के डर से चुप थे.
5 साल पहले हुई थी मुलाकात
5 साल पहले प्रेमी के गांव मलपा में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों एक दूसरे से चोरी-छिपे फोन पर बातचीत और मुलाकात करते थे.
प्रेमिका महिला की शादी बीते 12 साल पहले डबलू शर्मा से हुई थी.12 साल बाद भी एक भी संतान जन्म नहीं हुआ. प्रेमिका के पति प्रदेश और गांव में राजमिस्त्री का काम करता है. पति और ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवाकर घर भेज दिया.