PMV Electric मात्र 96000 रुपए में खरीदें 200 KM की रेंज वाली धांसू Electric Car, फीचर्स है हैरान कर देने वाला!

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष कई सारे नए इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कंपनियां अपना मॉडल्स को लॉन्च किया है। कार निर्मातायों को काफी लाभ मिला है। ऐसे मे हमारे सामने सबसे सस्ती कार PMV Eas-E Electric सामने आई है। आपको बता दें की PMV Eas-E Electric Car को हाल ही में लॉन्च किया गया है। कम कीमत पर खरीदने की ऑफर की वजह से यह कार इन दिनों काफी चर्चा में है। इस कार की एक्चुअल कीमत 4.79 लाख रुपये के आस पास है। लेकिन आप इसे डाउन पेमेंट और emi पर आसान किस्तों के साथ खरीद सकते हैं।

20 फीसदी अमाउंट का डाउन पेमेंट

दरअसल इस PMV इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए आप EMI पर मिल रहे ऑफर का फायदा उठ सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 20 फीसदी अमाउंट का डाउन पेमेंट करना होगा। बाकी का पैसा आप emi के जरिए आसान किस्तों में चुका सकते हैं। आप इस ऑटो लोन की समय सीमा को अधिकतम 7 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। जरुर पढ़ें Top 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक साईकल इन इंडिया

 

EMI ऑफर की पूरी डिटेल

जैसा की मैने आपको बताया इस कार की कीमत 4.79 लाख रुपये है। और इस कार के कीमत का 20 फीसदी डाउन पेमेंट करना है यानी आपको 95800 रुपये का भुगतान करना होगा। अब बचे कर के कीमत के बाकी 383200 रुपये, इसके लिए आपको लोन लेकर emi के जरिए चुकाना होगा। इसके लिए आपको 8 फीसदी की दर से लोन मिल सकता है। हर महीने 5973 रुपये की EMI देनी होगी। इस तरह से इस पर 118502 रुपये की ब्याज राशि बन जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Subscribe To Our Newsletter

Coronavirus Update