जौनपुर।इजरी में सीएट टायर एजेंसी का हुआ उद्घाटन
जौनपुर।इजरी में सीएट टायर एजेंसी का हुआ उद्घाटन
मनोज कुमार सिंह/जलालपुर।क्षेत्र के ईजरी बाजार में मंजूला इण्टर प्राईजेज के प्रोपराइटर राघवेन्द्र सिंह अंकुर ने सीएट टायर का एजेंसी लिया जिसका उद्घाटन सोमवार को हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरकोनी ब्लाक प्रमुख बंशराज सिंह, एडिशनल कमिश्नर वाराणसी सुमित सिंह, कर्नल डी भारद्वाज इंडियन आर्मी तथा विशिष्ट अतिथि में मनीष पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी, राकेश उपाध्याय सीएमडी नमन इन्फ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड, किशन मिश्रा अधिकारी सीएट टायर रहे ।
मुख्य अतिथि ने फीता काटकर सीएट टायर एवं ट्यूब एजेंसी का भव्य उद्घाटन किया । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत अवनीश सिंह गोलू व शिवम सिंह ने किया ।
मुख्य अतिथि सरकोनी के ब्लाक प्रमुख बंशराज सिंह ने एजेंसी के मालिक राघवेन्द्र सिंह व अवनीश सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा क्षेत्र वासियों को बहुत बड़ी सुविधा मिल गयी है ।
क्योंकि क्षेत्र में वाहनों की भरमार है । और इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर टायर लेने के लिए जौनपुर या वाराणसी जाना पड़ता था । अब ईजरी बाजार में एजेंसी हो जाने बहुत बड़ी सुविधा हो गयी है अब शहर जाने से छुटकारा मिल गया ।
और कार्य आप के माध्यम से सम्पन्न हो रहा है इसलिए आप बधाई के पात्र है । इस अवसर पर राम सूरत सिंह , प्रवेश सिंह लालू , त्रिभुवन सिंह, कपिलदेव सिंह, मनोज सिंह , चन्द बहादुर सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।