देशी उपचार – बालों को बचाने का बेहतरीन तरीका, ऐसे करे बालों को घना।
देशीउपचार – आपको याद होगा जब आप छोटे थे तब आपके बाल बहुत ही घने और हेल्थी हुआ करते थे जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई वैसे-वैसे बालों की समस्या भी बढ़ने लगी। पहले समय में गंजेपन को दूर कैसे किया जाए आज हम आपको बताएंगे।
मेथी दाने की ताकत को तो आयुर्वेद भी मान चुका है। ये छोटे-छोटे से पीले रंग के बीज इतने शक्तिशाली होते हैं कि ये कई तरह के रोगों से राहत दिला सकते हैं। लेकिन इनके फायदे सिर्फ यहीं खत्म नहीं होते, बल्कि ये बालों में भी नई जान डाल सकते हैं। बस आपको ये पता होना चाहिए कि इनका इस्तेमाल कैसे करना है?
इसी से जुड़े हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपको हेयर फॉल से छुटकारा दिलाकर, घने और मोटे बाल पाने में मदद कर सकते हैं। इनके लगातार इस्तेमाल से आपके बालों में ऐसी चमक और दमक आ जाएगी कि देखने वाले भी इसका राज पूछने लगेंगे। चलिए आपको भी बताते हैं एक्सपर्ट के सुझाए मेथी दाना के उपयोग के तरीके।
योगा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर, डॉ. हंसा योगेंद्र ने अपने एक वीडियो में बताया कि मेथी दाना आयरन और प्रोटीन में रिच होता है। ये दोनों ही चीजें बालों के लिए जरूरी हैं। यही वजह है कि ये दाने बालों से जुड़ी कई समस्याओं जैसे हेयर फॉल, डैंड्रफ, रूखे बेजान बाल आदि से छुटकारा दिला सकते हैं। साथ ही डॉक्टर हंसा ने साझा किया कि मेथी दाने को किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए, जो बालों को फायदा पहुंचाए।
सुबह खाली पेट पिएं पानी
एक मुट्ठी माथी दाने को रातभर के लिए पानी में भिगो दें।
इसे सुबह छानने के बाद पिएं। पानी को खाली पेट पीना है।
पानी के साथ लगाएं
मेथी दाने के पानी को छानने के बाद एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
सुबह इसे बालों पर हेयर स्प्रे की तरह अप्लाई करें। बालों को शाम में धो लें।