जौनपुर:अधिवक्ता समिति के 6 पदों के लिये होगा चुनाव,शेष 6 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय,मतदान 30 दिसंबर को
जौनपुर:अधिवक्ता समिति के 6 पदों के लिये होगा चुनाव,शेष 6 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय,मतदान 30 दिसंबर को
नाम वापसी की तिथि समाप्त:मतदान 30 दिसंबर को
मछलीशहर।अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव के लिये नामांकन वापसी की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई।जिसमें अब 6 पदों के लिये 30 दिसंबर को मतदान होगा शेष 6 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।
एल्डर्स कमेटी/चुनाव समिति के पदाधिकारी केदार नाथ यादव,दिनेश चंद्र सिन्हा,आर पी सिंह, जगदंबा प्रसाद मिश्रा,अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये प्रेम बिहारी यादव,रघुनाथ प्रसाद,राम आसरे द्विवेदी,महामंत्री पद के लिये वेद प्रकाश,बनवारी राम, नंद लाल यादव
,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये जय प्रकाश दूबे,नागेन्द्र प्रसाद पटेल,उपाध्यक्ष 2पद के लिये अनुराग सिन्हा,कमलेश कुमार सिंह,जितेंद्र प्रसाद यादव,राजेश कुमार,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये अनुपम यादव,रतन लाल गुप्ता,शिव सागर पाल,कोषाध्यक्ष पद के लिये कृष्ण कुमार शुक्ला,रमेश चंद्र यादव के बीच मुकाबला है।उक्त 6 पदों के लिये 30 दिसंबर को मतदान होगा।
शेष संयुक्त सचिव प्रशासन सतोष कुमार यादव,संयुक्त सचिव प्रकाशन राजेश कुमार पटेल,संयुक्त सचिव पुस्तकालय कमला कान्त यादव,आय-व्यय निरीक्षक हरीलाल,सदस्य कार्यकारिणी15वर्ष से अधिक महाबली यादव,सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से कम अतुल कुमार श्रीवास्तव,अविनाश कुमार उमर वैश्य,प्रभाकर दूबे,रमाशंकर पटेल का निर्विरोध निर्वाचन तय है।मतदान में साधारण सभा के 267 सदस्य व दो स्थाई सदस्य सुभाष पाण्डेय व प्रमिला शेखर को मिलाकर 269 अधिवक्ता मतदान में भाग लेंगे।