जौनपुर।स्वस्थ बनेगा इण्डिया प्रोग्राम के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
जौनपुर।स्वस्थ बनेगा इण्डिया प्रोग्राम के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — बीआरसी पर शनिवार को डिटाल ,बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत डिटाल स्कूल हाईजेन शिक्षा प्रोग्राम की शुरुआत डिटाल इन्डिया द्वारा की जा रही है ।5 वर्षों के लिए जलालपुर ब्लॉक के पचास स्कूलों का चयन स्वस्थ बनेगा इंडिया प्रोग्राम के लिए किया गया है।
पचास स्कूलों के सौ शिक्षकों को प्रति विद्यालय दो शिक्षक को कार्यक्रम के ईओ संजय सिंह रघुवंशी और उनकी टीम के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि हम अपने इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों के व्यवहार परिवर्तन को बढावा देंगे। हम चयनित सभी स्कूलों को सेनेटाइजर,साबुन, हारपीक,आदि सामग्री छात्र संख्या के अनुसार उपलब्ध कराएंगे ।
कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी की देख रेख में प्रशिक्षण आहूत हुआ। डिटाल इन्डिया की तरह से सभी को चाय नास्ता के साथ क्वॉलिटीफुल भोजन भी दिया गया।
सभी प्रतिभागियों को टी ए और सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम को एडी बेसिक अवध किशोर सिंह का संरक्षण प्राप्त है।
इस अवसर पर प्रशिक्षक उत्तम कुमार पाठक, वसीम अकरम के अलावा डॉ गिरीश कुमार सिंह, रूद्रसेन सिंह, देवेंद्र दुबे, रायसाहब , अनिल गुप्ता, रवि प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, पवन सिंह, मो इमरान ,अखिलेश, नेहा राय, प्रियंका, विनीता, सरिता,निधि ,शंभू यादव, सुरेश सोनकर, दीपमाला, राजबहादुर , नीरज यादव, सूरज सिंह, राम चन्द्र, संतोष अमित सिन्हा, धर्मेंद्र, रंजू यादव, आदि उपस्थित रहे।