जौनपुर।मछलीशहर एस.एस. ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के द्वारा दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मछलीशहर एस.एस. ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट के प्रांगण में
नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के द्वारा दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर।अनुशासित रहकर खेल खेलना जिंदगी का वसूल मुख्य अतिथि

रिपोर्ट-हाफिज नियामत

मछलीशहर। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर द्वारा दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद, 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग), 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) खेल का आयोजन किया गयाl खेल का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ.त्रिलोकीनाथ यादव ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया ।

तथा आज के मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मीकांत यादव जिला पंचायत सदस्य सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र यादव, श्याम सुंदर यादव एडवोकेट, पूर्व महामंत्री तहसील बार एसोसिएशन मछलीशहर, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, अरविंद कुमार यादव एडवोकेट, अनूप कुमार मौर्य व विद्यालय के तमाम बच्चे, खिलाड़ी, अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि अनुशासित रहकर खेल खेलना ही जिंदगी का वसूल होना चाहिए। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अनीता ने प्रथम, बंदना पाल ने द्वितीय, खुशबू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में नीरज यादव ने प्रथम तथा शिवकुमार ने द्वितीय, विरेंद्र प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद में विरेंद्र कुमार ने प्रथम, अमन कुमार ने द्वितीय, अनूप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के फाइनल मैच में कुड़ुरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिम्मतपुर के खिलाड़ियों को धूल चटाई। अंत में ब्लॉक मछली शहर एनवाईवी शिवम यादव ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update