जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के सुखलालगंज में शराब पीने के विवाद को लेकर युवक की सिर कूचकर नृशंस हत्या
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के सुखलालगंज में शराब पीने के विवाद को लेकर युवक की सिर कूचकर नृशंस हत्या
बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव में बीती रात शराब पीने के विवाद को लेकर एक बनवासी युवक की ईट से सिर कूंचकर नृशंस हत्या कर दिया गया है। हत्यारे शव को झाड़ी में फेंक कर फरार हो गए। घटना का पता सुबह चलने पर मौके पर बरसठी थानाध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी पहुंचे।
ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। डॉग स्क्वायड टीम के सहारे एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच करने में जुटी हुई हैं।
मड़ियाहूं तहसील के बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव में रविवार की सुबह गांव के भगवान सिंह के घर के पीछे भीटे के पास स्थित तालाब के खड़जे से लगा झाड़ी में एक युवक की खून से लथपथ ग्रामीणों ने शव को देखा। शव मिलने की बात जैसे ही गांव में फैली धीरे-धीरे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक का सिर ईट से कूंचा गया था।
जिसके कारण सिर पर काफी घाव के निशान देखे जा रहे थे। शव पूरी तरह निर्वस्त्र था। मृतक युवक के शव से 20 फुट दूर पर खून से सना ईट, एक मफलर, लोअर एवं 10 रूपया नगद खड़जे पर पड़ा हुआ था।
किसी ने सूचना बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव की स्थिति देखते हुए उसे कब्जे में लिया और सूचना उच्चाधिकारियों को सूचना दिया।
थोड़ी देर बाद ही मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, मड़ियाहूं कोतवाल ओम नारायण सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम बुलाया गया जो 12:00 बजे मौके पर पहुंचे।
डॉग स्क्वायड टीम के कुत्ते ने घटना स्थल को सुघंने के बाद वह भागते भागते 500 मीटर दूर गोविंदा गौतम पुत्र खदेरू गौतम के घर पर गया।
पुलिस ने संदिग्ध मानकर गोविंदा गौतम को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद डॉग टीम वापस घटनास्थल पर लौट आया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंधारी बनवासी और बबुआ बनवासी एवं गोविंदा गौतम शनिवार की रात 8:30 बजे सुखलालगंज बाजार स्थित सरकारी दारू के दुकान पर शराब पीते देखे गए थे।
जिसके बाद अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि वह वहां से तीनों घर के लिए चले और भगवान सिंह के घर के पीछे स्थित तालाब की खड़ंजा पर पहुंचे और वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया होगा सूनसान होने के कारण खड़जे के ईट को निकालकर पंधारी बनवासी की बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया और उसके शव को निर्वस्त्र कर पास के झाड़ी में फेंककर लोग फरार हो गए होगें।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शराब पीने को लेकर कहासुनी के बाद बनवासी की हत्या किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब पीने को लेकर कहासुनी के बाद हत्या होना प्रतीत होता है एक संदिग्ध साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।