एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने मयफोर्स जाकर खेत पर कब्जा दिलाया
एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने मयफोर्स जाकर खेत पर कब्जा दिलाया
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जौनपुर,जलालपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा लोहगाजर में राकेश कुमार पाण्डेय पुत्र अमृतलाल का गाटा संख्या 623 पर एसडीएम के आदेश पर सोमवार को नायब तहसीलदार विरेन्द्र कुमार यादव ने लेखपाल पवन कुमार, सतीस कुमार तथा विनय पाण्डेय के साथ पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचकर कब्जा दखल कराया ।
उसके बाद राकेश कुमार ने ट्रैक्टर से अपना खेत जुतवाया ।
नायब ने बताया कि गाटा संख्या 623 राकेश कुमार , सुबेदार , दलसिगार के नाम पर है लेकिन विपक्षी रामजीत पुत्र रामराज निवासी दुबेपुर खेत जोतने बोने में अवरोध पैदा कर रहे थे। जबकि इस गाटा से इनका कोई लेना देना नहीं है ।
इसलिए उपजिलाधिकारी केराकत ने कागजात व मौके की जानकारी कराने के बाद कब्जा दखल करानें के लिए आदेशित किया था। उसी का कब्जा दखल आज मयफोर्स मौके पर जाकर कराया गया ।