जौनपुर:मड़ियाहूं नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर शोषण का आरोप लगाकर व्यापारियों ने लेबर इंस्पेक्टर का किया घेराव
जौनपुर:मड़ियाहूं नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर शोषण का आरोप लगाकर व्यापारियों ने लेबर इंस्पेक्टर का किया घेराव
मड़ियाहूं नगर पंचायत के स्थानीय नगर में लेबर इंस्पेक्टर द्वारा व्यापारियों को शोषण करने का आरोप लगाकर गुरुवार की शाम 4:00 बजे व्यापारियों ने घेराव किया । सैकड़ों की संख्या में गांधी तिराहे पर पहुंचे व्यापारियों ने महिला लेबर इंस्पेक्टर के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगे।
जिसके बाद व्यापारियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब न देकर लेबर इंस्पेक्टर भागने लगी। लेकिन व्यापारी ने उनकी कार को घेर कर खड़े हो गए और लेबर इंस्पेक्टर थोड़ी देर तक कुछ नहीं बोल पाई। मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद तब लेबर इंस्पेक्टर आगे जा सकी।
मड़ियाहूं नगर में गुरुवार को लेबर इंस्पेक्टर रीना बंदी का निरीक्षण करने के लिए सुबह 10:00 बजे पहुंच गई। लेबर इंस्पेक्टर कई दुकानों पर पहुंचकर खुली दुकानों को बंद कराया और दुकानों का फोटो निकाल निकाल कर रखने लगी। छोटे-छोटे व्यापारी अपनी दुकान बंद कर दिया और कुछ बड़े व्यापारी पहले से ही दुकान बंद किए हुए थे।
लेकिन गांधी तिराहे के आसपास लेबर इंस्पेक्टर के होने के बावजूद भी दुकान खुली रही। आरोप है कि लेबर इंस्पेक्टर छोटे-छोटे दुकानों के व्यापारियों को परेशान करने लगी। जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश गहराता गया।
शाम 4:00 बजे गांधी तिराहे के पास कुछ व्यापारियों ने लेबर इंस्पेक्टर के पास पहुंचकर अपनी समस्याओं को बताया लेकिन आरोप है कि लेबर इंस्पेक्टर उनकी एक नहीं सुन रही थी और दुकानों का चालान करने की धमकी देने लगी।
व्यापारियों ने कहा कि दुकानों का चालान कर दें लेकिन हर सप्ताह मड़ियाहूं नगर में आकर निरीक्षण करें और दुकानों को बंद करवाएं। महीने 2 महीने में आने के पर दुकाने सही ढंग से नहीं बंद हो पाती और बंदी विफल.हो जाती है। जिसके कारण व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेकिन लेबर इंस्पेक्टर दुकानों का चालान करने की बात पर अड़ी रही। इसी बीच स्वर्णकार संगठन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आभुषण व्यापारी विनोद कुमार सेठ अपने दर्जनों व्यापारियों के साथ गांधी तिराहे पर पहुंचकर लेबर इंस्पेक्टर के द्वारा जबरदस्ती दुकानों की चालान करने की बात का विरोध करने लगे।
अध्यक्ष विनोद सेठ ने लेबर इंस्पेक्टर रीना से कहा कि हर हफ्ते मड़ियाहूं नगर में आकर निरीक्षण कर खुले दुकानदारों पर कार्रवाई किया जाए।
जिस पर लेबर इंस्पेक्टर ने कहा कि हर हफ्ते आना संभव नहीं होगा और अपनी कार में बैठकर जाने लगी जिसके बाद व्यापारियों ने अपनी बातों का सही जवाब नहीं पाने के कारण उनकी कार को घेर कर खड़े हो गए।
लेकिन बिना कुछ कहे लेबर इंस्पेक्टर कार से उतरकर भागने लगी। इसी बीच तहसील परिसर से कुछ मीडिया कर्मी भी पहुंच गए और लेबर इंस्पेक्टर से व्यापारियों की जवाब पूछने लगे तब लेबर इंस्पेक्टर रीना ने बताया कि आज किसी भी व्यापारी का चालान नहीं हो रहा है इसके बावजूद व्यापारी उग्र हो रहे हैं। अभी व्यापारियों को समझाया जा रहा है।
जबकि आभूषण व्यवसाई विनोद सेठ ने बताया कि सुबह से ही लेबर इंस्पेक्टर नगर में आकर व्यापारियों को परेशान कर रही है। इंस्पेक्टर दुकानों कि चालान करें लेकिन बंदी के नियमों का पालन हर हफ्ते नगर में आकर कराएं।
लेकिन लेबर इंस्पेक्टर महीने, दो महीने में आती हैं जिसके कारण व्यापारी परेशान हो रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पति कमाल फारुकी ने कहा कि इसी तरह व्यापारियों को अगर लेबर इंस्पेक्टर महीने में आकर परेशान करेंगी तो व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी को होगी।