UP News:दारोगा ने बीजेपी नेता को मारा थप्पड़,पुलिस के खिलाफ हुआ प्रदर्शन,दोनो दारोगा लाइनहाजिर
UP News:दारोगा ने बीजेपी नेता को मारा थप्पड़,पुलिस के खिलाफ हुआ प्रदर्शन,दोनो दारोगा लाइनहाजिर
कानपुर के बर्रा थाने में बीजेपी नेता को दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही दूसरे दारोगा ने भी उससे मारपीट की. जिसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी नेता को दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही दूसरे दारोगा ने भी उससे मारपीट की. जिसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मामला बर्रा थाने का है. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी थाने पहुंचे. कार्यकर्ताओं से बात कर दोनों दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए मामला शांत करवाया गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
जानकारी के अनुसार, सचिन नामक युवक की चाय की दुकान पर कुछ युवकों ने शुक्रवार देर शाम तोड़फोड़ की. जिसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचा. सचिन बीजेपी का कार्यकर्ता है. जब सचिन थाने पहुंचा तो दारोगा ने उसकी शिकायत सुनने के बाद उल्टा उसे ही थप्पड़ जड़ दिया. बीजेपी कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट की सूचना जब बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हुई तो वे भी थाने पहुंच गए.