प्रेमी के विरुद्ध थाने में शिकायत करने पर प्रेमिका की निर्मम हत्या

प्रेमी के विरुद्ध थाने में शिकायत करने पर प्रेमिका की निर्मम हत्या

रतनपुरा मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरहिया ग्राम पंचायत के मुहवां विजयगढ़ में एक विवाहिता की सरेशाम निर्मम पूर्वक हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार की सायं 5:00 बजे के लगभग की है।
बताया जाता है कि मृतका खुशबू 30 वर्ष पत्नी रामानंद मुहवां विजयगढ़ की निवासिनी है, और उसका पति पिछले 1 वर्ष से बाहर रहता है। खुशबू की गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग पिछले 3 वर्ष से चल रहा था गुरुवार की प्रातः प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। प्रेमिका की शिकायत पर 112 नंबर पीआरबी वाहन भी आई थी, और समझा-बुझाकर के चली गई। परंतु विवाद थमा नहीं।

इस बीच दोनों में फिर से कहासुनी हो गई, जिससे कुपित होकर के विवाहिता खुशबू अपने प्रेमी के विरुद्ध हलधरपुर थाने में शिकायत करने चली गई। 4:00 बजे वह थाने से अपने घर के लिए चली और मुहवां चट्टी से जब गांव की तरफ जा रही थी कि एक विद्यालय के नजदीक घात लगा कर बैठा उसका प्रेमी उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर छठपटाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

आरक्षी विनोद कुमार उसे एंबुलेंस में लाद फांद करके जिला चिकित्सालय ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगासागर मिश्र अपने पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंच करके जांच पड़ताल कर रहे हैं। घटना के बाद से वहां पर सियापा छाया हुआ था, लोग अपनी अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गए।

मृतका दो बच्चों की मां थी। बच्चों के पालन पालन को लेकर कई समस्या खड़ी हो गई है। एक बालक 3 वर्ष का तो दूसरा 1 वर्ष का है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update