शेयर बाजार – जिसमें खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी कैसे होगी कमाई? पढ़िए पूरी खबर
शेयर खेल -Bank Stock Price: आम आदमी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने लगे हैं। अपने मेहनत की कमाई को मीडिल क्लास काफी सोच-विचार कर शेयर में डालती है। अगर आज के शेयर बाजार की बात करें तो HDFC Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। HDFC बैंक के शेयर अच्छे रिटर्न दे रहे हैं। शेयर इंट्राडे में करीब 1।5 फीसदी मजबूत होकर 1621 रुपये पर पहुंच गया। जबकि शुक्रवार को यह 1601 रुपये पर बंद हुआ था।
HDFC Bank के शेयरों में उछाल
HDFC Bank ने अपना वित्तीय मुनाफा शेयर किया, जिससे बाजार में उसके शेयर में तेजी आई है। बैंक का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा है तो एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई। बैंक के शेयर में पिछले 1 साल में तेजी देखी गई है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1930 रुपये का दिया है। HDFC Bank का मुनाफा दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में 18.5 फीसदी बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 10,342.2 करोड़ रुपये था। बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।
आगे भी मिलता रहेगा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि HDFC Bank के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। कोर PPoP और NII में ग्रोथ रही है। मार्जिन स्टेबल बना हुआ है। रिटेल सेग्मेंट से बूस्ट मिलने से लोन ग्रोथ मजबूत रहा है। कमर्शियल और रूरल बैंकिंग में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने HDFC Bank में 1840 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में 1601 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है।
एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
शेयर मार्केट के एक्सपर्ट कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है, रीस्ट्रक्चर बुक मॉडरेट हुआ है। PCR हेल्दी है और प्रोविजनिंग बफर एसेट क्वालिटी को सपोर्ट कर रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि FY22-25 के दौरान बैंक के PAT में 19 फीसदी CAGR ग्रोथ रहेगी।