जौनपुर।नारायणडीह गांव मे युवक को जिंदा जलाये जाने की दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई हत्प्रभ,डॉग स्क्वॉड ने दोस्त के घर पर मारा चक्कर
डॉग स्क्वॉड ने दोस्त के घर पर मारा चक्कर –
फोरेंसिक टीम ने एक घंटे तक की जांच, लिए सैंपल-
मृतक के पिता ने गांव के दो लोग के खिलाफ हत्या के दी तहरीर-
शव को कब्जे में लेने को लेकर पुलिस व परिजनों में हुई तनातनी
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।थाना क्षेत्र के नारायणडीह गांव मे युवक को जिंदा जलाये जाने की दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई हत्प्रभ दिखा।
परिजन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे मे ले रहे पुलिस को कई बार हंगामे के दौर से गुजरना पड़ा ।
सीओ मछली शहर अतर सिंह व थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाने बुझाने मे लगे रहे तब जाकर शव को पुलिस अपने कब्जे मे ले सकी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड व फारेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।खोजी कुत्ता मौके पर पहुंचा और पहुंचते ही शव को पास गया और फिर मृतक विनोद यादव (24) के एक दोस्त के घर का चक्कर लगाता रहा फिर मृतक विनोद के घर तक गया।
फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अपने पास पुआल, जले हुए कपड़े,चप्पल,माचिस,खाली बोतल अपने साथ ले गई।
माना यह जा रहा है कि विनोद को जिंदा जला दिया गया।घटना की वीभत्सता को देखकर परिजनों और गांव के लोगो मे भारी आक्रोश देखा गया।
हर कोई घटना को अंजाम देने वालो को कोसता नजर आया।इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता रधुराज यादव ने गांव के ही दो लोगो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज लिया है।