खेलकूद प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी स्कूल ओवरआल चैंपियन, पढाई व खेलकूद के सही तालमेल से ही मिलेगी मंजिल- धनंजय सिंह

खेलकूद प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी स्कूल ओवरआल चैंपियन,
पढाई व खेलकूद के सही तालमेल से ही मिलेगी मंजिल- धनंजय सिंह

रिपोर्ट-हाफिज नियामत

जौनपुर-जनपद के सिकरारा क्षेत्र के फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल पर आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शानदार ढंग से समाप्त हुआ।

खोखो, कबड्डी, दौड़ सहित तमाम खेलो में मेजबान माउंट लिट्रा जी स्कूल के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए ओवर आल चैंपियन हुई तो डा. रिजवी लर्नर्स स्कूल दूसरे स्थान पर रही।

स्कूल के ग्रीन हाउस की टीम ने बाजी मारी। खोखो प्रीतियोगिता के बालक व बालिकाओं के फाइनल मुकाबला माउंट लिट्रा जी स्कूल ने जीतकर  ट्राफी अपने नाम किया।

जबकि बालीबाल व क्रिकेट प्रतियोगिता में डा. लर्नर्स रिजवी स्कूल के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।

मेजबान स्कूल के अनूप राज सिंह ने दो सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़ में आदर्श पांडेय, दीक्षा सिंह ने सबको पीछे छोड़ा।बता दें कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पढाई और खेलकूद में सही तालमेल से ही मंजिल मिलेगी। खेल के समय खेलकूद और पढाई के समय सिर्फ पढाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसा खेल खेलना चाहिए जिससे शारिरिक श्रम हो। शरीर स्वस्थ होगा तो पढाई में भी मन लगेगा।

विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

भविष्य की नींव ऐसे ही शिक्षा मंदिरों में पड़ती है। स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह व विख्यात सिंह, प्रधानाचार्य शिखा शर्मा व नूपुर सिंह ने चार दिन से चल रहे प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

बताते चले कि वक्ताओं में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जिलाध्यक्ष डा.अरुण सिंह, प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह, डा.रूबी सिंह, धीरू सिंह, विनय सिंह, सर्वेश सिंह, टाईगर सिंह, रोहित सिंह, श्याम सिंह, बृजेश सिंह, राजीव सिंह आदि प्रमुख रहे। निर्णायकों में शिवसन्त सिंह व अखिलेश निषाद रहे। संचालन दिनेश सिंह, अबुजर हसन व मौलश्री ने संयुक्त रूप से किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update