नाटक के माध्यम से स्कूल में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230129-WA0003-1024x574.jpg)
नाटक के माध्यम से स्कूल में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।केडी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति और बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
विद्यालय के बच्चों ने नृत्य व नाटक का मंचन कर लोगों को नशा मुक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
इस मौके पर भाजपा नेता आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू )ने कहा कि नशाखोरी समाज में सबसे बड़ी बुराई है। यह बुराई समाज को दीमक की भांति अंदर से खोखला कर रही है।
कहा कि नशा करने वालव्यक्ति अनेक बीमारियों से शिकार हो जाते हैं वह नशे का इस कदर आदी हो जाते हैं कि उसे अपना परिवार व समाज की कोई सुध बुध नहीं रहती।
विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी शैलेंद्र साहू, इंजी. उमाशंकर गुप्ता व उमाशंकर चौरसिया ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्च्चों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के बच्चों में सूरजपाल, आशुतोष यादव, शशिकांत पटेल, अनुज, सत्यम मौर्या ,अमित व अंकिता पाल ने नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति, खुले में शौच से हानि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, दहेज रहित विवाह एवं स्वच्छता जैसे जन हितैषी कार्यक्रमों का समा बांधते हुए संदेश दिया।
काजल रजक, प्रियंका पटेल, सुप्रिया ,सुहानी व महक आदि द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण व देश भक्ति नृत्य उपस्थित लोगों में समा बांधा।
विद्यालय प्रबंधक वंदना देवी व
प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए अतिथियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारे लाल वर्मा तथा संचालन प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर अमित कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, विक्की गुप्ता, अशोक यादव, गौरव कुमार, केपी यादव, अरविंद चौरसिया, सतीश वर्मा, शालिनी ,सविता, निधि, भावना व निशा आदि लोग मौजूद रही।